• April 25, 2024

देवभूमि वरिष्ठजन कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

 देवभूमि वरिष्ठजन कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश  (02 मार्च 2023) ÷ देवभूमि वरिष्ठजन कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस मौके पर राधा कृष्ण जी की झांकियां और फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही।

देहरादून रोड़ स्थित एक वेंडिंग प्वाइंट में आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है। इस पर्व की महत्वता यह है कि इसमें गले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के 98वें एपिसोड में होली पर्व का जिक्र किया। उन्होंने होली पर वोकल फॉर लोकल को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुजिया जैसे अन्य पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदे। इससे स्थानीय लोगों को भी अपने रोजगार के जरिए जहां कमाने का अवसर मिलेगा। साथ ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ओर अग्रसर होगा।

डा. अग्रवाल ने कहा कि होली पर्व पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद के लिये मनाया जाने वाला खुशियों का त्यौहार है। रंग, गुलाल डालकर अपने इष्ट मित्रों, प्रियजनों को रंगीन माहौल से सराबोर करने की परम्परा है, जो वर्षों से चली आ रही है।

इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान राधा-कृष्ण जी की झांकियां ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर महंत लोकेश दास जी, समिति के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, महासचिव नरेश गर्ग, उपाध्यक्ष दिनेश मुदगल, राजकुमार तलवार, सचिव विजय गुप्ता, डॉ हिमांशु एरन, डॉ एमसी त्रिवेदी, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, डॉ हरीश धींगरा, अध्यक्ष अग्रवाल सभा पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता, आशुतोष शर्मा, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, डॉ सुनील थपलियाल, महेंद्र सिंह, संरक्षक समिति पीएस राणा, पार्षद शिव कुमार गौतम आदि सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *